पटना । स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बिहार के युवा आईएस ऑफिसर दीपक आनंद के कई ठिकाने पर आज देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान काली कमाई की करीब 2 करोड़ 30 लाख की सम्पत्ति का पता चला है. यह कमाई उनकी कुल कमाई से 2100 प्रतिशत ज्यादा है. बालू माफियाओं के साथ साठ-गांठ के आरोप में उन्हें पिछले दिनों छपरा के डीएम पद से हटाया गया था. फ़िलहाल वे ‘वेटिंग फॉर पोस्टिंग’ थे और पटना के सर्किट हाउस की कमरा संख्या 206 में रह रहे थे. वहां छापे में 76 लाख से अधिक के चल-अचल संपत्ति का पता चला है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. सीतामढ़ी स्थित उनके पैतृक आवास और झारखण्ड के महगामा स्थित ससुराल में भी एक साथ छापेमारी की गई. साथ ही कटिहार मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के उस कमरे को भी सील कर दिया गया है जिसमें रह कर उनकी पत्नी डॉ. शिखा मेडिकल की पढाई कर रही थी. छापेमारी के दौरान हॉस्टल के उक्त कमरे में ताला लटका मिला. डॉ. शिखा वहां पीजी रेडिओलोजी की छात्रा थी.