बांका (पवन कुमार त्रिभुवन) । बौंसी में स्कूली छात्रा की दुर्घटना में मौत के बाद बवाल मच गया. 15 वर्षीय छात्रा बंदना कुमार ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी इसी दौरान बौंसी मुख्य चौक दुमका रोड पर कंटेनर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक छात्रा की पहचान गजियाडीह निवासी कार्यानंद यादव की बेटी बंदना जो एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय बौंसी में वर्ग नवम की छात्रा के रूप में हुई है.

आक्रोशित लोगों को शांत कराते बौंसी के बीडीओ अम्रर कुमार मिश्र
बताया जाता है कि उक्त छात्रा टयूशन पढकर आ रही थी. बगल कंटेनर गुजर रहा था. इसी दौरान एक अॉटों स्टार्ट होकर सड़क पर आ गया जिससे छात्रा असंतुलित होकर कंटेनर के पिछले चक्के के नीचे गिर गयी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. मौत से गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों के सीसे तोड दिये. गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ी चालकों की पिटाई कर दी. हालांकि कंटेनर का ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहा. जाम की बजह से भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग लगभग चार घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा. जाम में पैसेंजर जहां-तहां फसे रहे. मौके पर दलबल के साथ एसडीओ पूनम कुमारी, एसडीओ एस के दास, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, इंसपेकटर नर्मदेश्वर सिंह चौहान ने पहुँच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित लोग चार लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे. अधिकारियों ने दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि दी. जबकि आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपये देने की घोषणा के बाद ही परिजनों ने पोस्टमाटम के लिए लाश उठने दिया. जाम को हटाने व माहौल को सामान्य करने में राजद प्रखंड अध्यक्ष दीपनारायण यादव, पूर्व मुखिया श्रवण यादव, जदयू के उमेश यादव, भाजपा के निप्पू पांडेय, व्यवसायिक संघ अध्यक्ष राजू सिंह, पैक्स अध्यक्ष निर्मल यादव आदि युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.