पटना । राजद विधायक भाई बीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. भाई बीरेंद्र के खिलाफ अवैध बालू उत्खनन मामले में मनेर थाना में एफआईआर दर्ज़ हुआ है. जिला खनन पदाधिकारी ने एफआईआर करवाया है. इस मामले में विधायक पर जल्द ही पटना पुलिस की टीम अपना शिकंजा कसेगी. उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. गिरफ्तार लोगों से की गयी पूछताछ में भाई वीरेंद्र का नाम सामने आ चुका है. एसएसपी मनु महाराज और उनकी टीम ने जब रविवार को बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी. तभी मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र का नाम पहली बार सबके सामने आया था.