पटना । उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुझ पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत एफआईआर किया गया है. 14-15 साल की आयु में कोई कैसे घोटाला कर सकता है. उस वक्त मैं निमुछिया था. तेजस्वी आज कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन अटूट है. भाजपा के लोग महागठबंधन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें मुहतोड़ जवाब देंगे, जनता का समर्थन हमारे साथ है. भ्रष्टाचार पर हमारी जीरो टोलरेंस वाली पालिसी रही है. जब से मैं कैबिनेट में शामिल हुआ हूं तब से मैंने ऑफिस ज्वाइन किया अच्छा काम किया है. हमने सबों के लिए काम किया. सबसे अधिक रोड हमारे कार्यकाल में बना. 28 साल के उम्र में मैंने इतना अच्छा काम किया.इससे भाजपा डर गई है.