पटना । पटना पुलिस ने आज राजधानी के एक पॉश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट में एक गर्ल्स हॉस्टल की दो लड़कियां भी पकड़ी गई हैं. ये दोनों पटना स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही थी. साथ ही दो लड़कों को ही गिरफ्तार किया गया है. मामला आद्री गली लेन स्थित रंगोली अपार्टमेंट का है. दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एस के पुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के मुताबिक अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अहले सुबह चंदन कुमार के फ्लैट में छापेमारी की गई. वहां से दो युवक व लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. चंदन और दिव्य भारती अलग-अलग कमरों में दो लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले. दिव्य भारती उसी अपार्टमेंट के प्रथम तल पर स्थित ब्वॉयज हॉस्टल में रहता है, जबकि बिहारशरीफ निवासी चंदन ने तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट को किराए पर ले रखा है. दोनों लड़कियां संतुष्टि स्वीट्स लेन में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं. पुलिस ने चंदन के फ्लैट मालिक, ब्वॉयज हॉस्टल संचालक और गर्ल्स हॉस्टल संचालिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.